Tuesday, November 6, 2012

ओ अदृश्य तुम आह्वान करो


सृष्टि की बलिवेदी सम्मुख है,
समय की ज्वाला उन्मुक्त है,
मैं अग्निदग्ध होने को तैयार हूँ,
ओ अदृश्य तुम आह्वान करो

कालचक्र गतिमान है,
जीवनधारा भी बलवान है,
मैं निमग्न होने को तैयार हूँ,
ओ अदृश्य तुम आह्वान करो

मन व्याकुल भयाक्रांत है,
संवेदना शून्य क्लांत है,
मैं स्तिथ्प्रज्ञ होने को तैयार हूँ,
ओ अदृश्य तुम आह्वान करो

जड़-चेतन सम-विषम,
धारा-व्योम दिव्य-तम,
मैं अपार्थिव होने को तैयार हूँ,
ओ अदृश्य तुम आह्वान करो

स्पंदन रथ मद्धम है,
कर्म विमुख निज मन है,
मैं परंतप होने को तैयार हूँ,
ओ अदृश्य तुम आह्वान करो

क्षितिज पार ओज आभास,
मध्य तिमिर है मृत्यु ग्रास,
मैं ग्रसित होने को तैयार हूँ,
ओ अदृश्य तुम आह्वान तो करो.
--
अनिरुद्ध
Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License.

No comments:

Post a Comment