फिर दरवाज़े पे दस्तक हुई है
मैं जानता हूँ की आने वाला
इक ऐसा तूफ़ान है
जो आएगा और सब कुछ तबाह कर जायेगा
फिर भी कमबख्त दिल
ये उम्मीद करता है
कि शायद इस बार तुम हो
मैं दरवाज़ा खोलता हूँ
और तूफ़ान गुज़र जाता है
अपने पीछे बर्बादियों का मंज़र छोड़कर
दिल एक बार फिर नाकाम है
उम्मीदें और नाकामियां
और उनके बीच फंसा हुआ मैं
जुट जाता हूँ
सब कुछ पहले सा बनाने में
ताकि फिर एक नई दस्तक कि राह देख सकूँ
अंधेरा बढ़ने लगा है
मगर दिल ना उम्मीद नहीं है
उसे यकीं है
कि कभी न कभी तुम आओगी
और जज़्बातों पे जमी बर्फ पिघलेगी
मेरा हाथ पकड़ कर तुम
मुझे नाकामी कि इस अँधेरी दुनिया से दूर
रौशनी के उस जहाँ में ले चलोगी
जहां कभी दिल नहीं टूटेंगे
मैं जानता हूँ
कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला
टूटना दिल कि किस्मत है
वो टूटेगा ही
न तुम आओगी
न मेरा जहाँ बदलेगा
मैं ये भी जानता हूँ
कि इन्ही तूफानों में इक दिन बिखर जाऊंगा मैं
लेकिन फिर भी
मैं मजबूर हूँ
हर दस्तक पे दरवाज़ा खोलने के लिए
--
अनिरुद्ध
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License.
good one...
ReplyDeleteThank you sir :)
ReplyDelete