कभी हम भी फ़साना कह देंगे गुज़रा वो ज़माना कह देंगे
रुन्धते से गले नम सी आँखें सब हाल पुराना कह देंगे
जो ज़ख्म पुरानी यादों के फिर से ताज़ा हो जाएँ तो
आँखों से बरसते आंसू को खुशियों का बहाना कह देंगे
फिर घड़ी दो घड़ी ग़म होगा फिर घड़ी दो घड़ी खुशियाँ भी
और रुखसत लेते लम्हों में वादा वो पुराना कह देंगे
झूठी कसमें झूठी रस्में झूठी तारीफों के हमदम
सच का आईना दिखलाया तो हमें लोग बेगाना कह देंगे
यादें साँसें नगमें धड़कन वादे काँटे खंज़र और दिल
तेरी सौगातें बतला दें तो 'तश्ना' को दीवाना कह देंगे
--
अनिरुद्ध
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License.
No comments:
Post a Comment