अब तलक इंतज़ार है मुझे
एक शाम का वादा था मुझसे
पहले की तरह गुज़ारोगे
कहा था तुमने
हाँ मसरूफ़ियत बहुत हो गयी है इन दिनों
उम्र का वो दौर हो आया है कि
कहने सुनने को बाकी नहीं कुछ भी
फ़िर भी इंतज़ार है मुझे
यूँही मेज़ पर पैर रख के बैठे रहना
चाय की चुस्कियां लेते हुए
मीर या ग़ालिब की ग़ज़ल कोई
एक दफ़ा फ़िर पढ़ लेना
तुम्हारी रुमानियत भरी आवाज़ सुने मुद्दत हुई
फ़िर भी इंतज़ार है मुझे
बोलना भले ही कुछ भी नहीं
और दफ़्तर का काम ज़्यादा हो तो
लैपटॉप अपना खोल के ऐनक आँखों पे चढ़ा लेना
तुम्हारी आँखों के लाल डोरे
ऐनक के शीशों में शायद ना दिखें
फ़िर भी इंतज़ार है मुझे
एक शाम का वादा था मुझसे
अब तलक इंतज़ार है मुझे
--
अनिरुद्ध
एक शाम का वादा था मुझसे
पहले की तरह गुज़ारोगे
कहा था तुमने
हाँ मसरूफ़ियत बहुत हो गयी है इन दिनों
उम्र का वो दौर हो आया है कि
कहने सुनने को बाकी नहीं कुछ भी
फ़िर भी इंतज़ार है मुझे
यूँही मेज़ पर पैर रख के बैठे रहना
चाय की चुस्कियां लेते हुए
मीर या ग़ालिब की ग़ज़ल कोई
एक दफ़ा फ़िर पढ़ लेना
तुम्हारी रुमानियत भरी आवाज़ सुने मुद्दत हुई
फ़िर भी इंतज़ार है मुझे
बोलना भले ही कुछ भी नहीं
और दफ़्तर का काम ज़्यादा हो तो
लैपटॉप अपना खोल के ऐनक आँखों पे चढ़ा लेना
तुम्हारी आँखों के लाल डोरे
ऐनक के शीशों में शायद ना दिखें
फ़िर भी इंतज़ार है मुझे
एक शाम का वादा था मुझसे
अब तलक इंतज़ार है मुझे
--
अनिरुद्ध
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License.